प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से दी गयी कोरोना से बचाव की जानकारी | #NayaSaberaNetwork

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से दी गयी कोरोना से बचाव की जानकारी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सरस्वती निकेतन, सरकोनी में जागरूकता कार्यक्रम
जौनपुर। कोरोना वायरस संक्रमण का संकट अभी टला नहीं, सावधानी और बचाव से इस बीमारी से बचा जा सकता है, मास्क लगाना, दो गज की दूरी का पालन करना संक्रमण से बचाव का कारगर उपाय है ये जानकारी आज क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, वाराणसी की ओर से सरस्वती निकेतन सरकोनी में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों पर आयोजित गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दी गई।
वक्ताओं ने कहा कि योग से शारिरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मानशिक तनाव कम होता है, इस वैश्विक महामारी से मानसिक तनाव की भी समस्याएं आ रही हैं।  क्षेत्रीय प्रचार आधिकारी, डॉ. लालजी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से इस बीमारी के लक्षण, जाँच की प्रकिया सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और बचाव के उपाय पर जानकारी दिया। प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले 20 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आरओबी लखनऊ के पंजीकृत कलाकार सोनम सरोज एंड पार्टी जौनपुर ने गीत के जरिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का संदेश दिया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डॉ. अवध नाथ पाल, विद्यालय के प्रबंधक नन्द लाल अनिल दूबे, डॉ. लालजी आदि ने सम्बोधित किया।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments