नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खंड में ग्राम पंचायतों में बने हुए सामुदायिक शौचालय को देख-रेख करने के लिए समूह की महिलाओं को हैंड ओवर कर दिया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम निहोर सरोज ने कहा कि आप लोग अपने अगल-बगल साफ सफाई का ध्यान रखें। जो भी घर के सदस्य बाहर जा रहे हों, उन्हें बिना मास्क लगाए बाहर न जाने दें। साफ-सफाई रहने से आप अपने परिवार को बीमारियों से बचा सकते हैं।
सीडीपीओ मनोज वर्मा ने कहा कि समूह की महिलाओं को कोटेदार से राशन रिसीव करके आंगनवाड़ी महिलाओं के माध्यम से लाभार्थियों को बंटवाना होगा। समूह की महिलाएं हर सेंटर पर जाकर आगनवाड़ी के साथ लाभार्थियों को राशन दिलवाने का काम करेंगी तथा एक अपना रजिस्टर तैयार करेंगी। एडीओ आईएसबी संजीव रतन ने कहा कि हम समूह की महिलाओं को रजिस्टर देंगे जिस पर वह सब कुछ अंकित कर सकें। शौचालय का देख-रेख उनके जिम्मे रहेगा। उसके लिए सरकार की तरफ से उनको मानदेय दिया जाएगा। सरकार की मंशा है कि महिलाओं को स्वरोजगार देकर स्वावलंबी बनाया जाय जिससे वह अपने पैर पर खड़ी हो सके। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम निहोर सरोज, एडीओ अश्विनी कुमार, संजीव रतन, मनोज वर्मा सहित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
from NayaSabera.com
0 Comments