नाले में मिला युवक का शव, काफी दिनों से था लापता | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में खेत के किनारे नाले में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई। स्थानीय लोगों के माध्यम से शाहगंज कोतवाली को सूचना पहुंचने पर मौके पर शाहगंज प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जमा भीड़ को हटाकर शव की शिनाख्त में जुट गए। शव की पहचान माधे 56 वर्ष निवासी गैरवाह के रूप में हुई। मृतक की पत्नी द्वारा मृतक की पहचान हुई। मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक व्यक्ति काफी दिनों से घर से लापता था जिसका दिमागी संतुलन भी सही नहीं था। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी गांव-गांव अपने पति की तलाश में लगी हुई थी। मृतक का आधार कार्ड और फोटो मृतक की पत्नी द्वारा क्षेत्र के कई लोगों को देकर ढूढ़ने में मदद की गुहार लगाई। साथ में स्थानीय चौकी में भी जमा करवा दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments