नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में खेत के किनारे नाले में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई। स्थानीय लोगों के माध्यम से शाहगंज कोतवाली को सूचना पहुंचने पर मौके पर शाहगंज प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जमा भीड़ को हटाकर शव की शिनाख्त में जुट गए। शव की पहचान माधे 56 वर्ष निवासी गैरवाह के रूप में हुई। मृतक की पत्नी द्वारा मृतक की पहचान हुई। मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक व्यक्ति काफी दिनों से घर से लापता था जिसका दिमागी संतुलन भी सही नहीं था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी गांव-गांव अपने पति की तलाश में लगी हुई थी। मृतक का आधार कार्ड और फोटो मृतक की पत्नी द्वारा क्षेत्र के कई लोगों को देकर ढूढ़ने में मदद की गुहार लगाई। साथ में स्थानीय चौकी में भी जमा करवा दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments