खाद्यान्न वितरण के द्वितीय चक्र की तिथि तय | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि नवम्बर माह में खाद्यान्न के द्वितीय चक्र (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) का वितरण की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर है। कतिपय जनपदों में गोदामों से खाद्यान्न उठान न हो पाने के कारण उचित दर दुकानों में अनुपलब्धता बनी हुयी है। उक्त के दृष्टिगत खाद्यायुक्त द्वारा नवम्बर माह में पीएमजीकेएवाई के वितरण की तिथि 2 से 7 दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत 1 दिसम्बर को ई-पॉस मशीनों की तकनीकी तैयारियों के दृष्टिगत वितरण नहीं किया जा सकेगा। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि 2 से 6 दिसम्बर तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा तथा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वैरीफिकेशन के वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 7 दिसम्बर की गयी है। उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि 2 से 6 दिसम्बर तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम तथा 7 दिसम्बर को (मात्र एक दिन) मोबाइल ओटीपी वैरीफिकेशन के माध्यम से अवशेष बचे हुए लाभार्थियों को पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार शत-प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाय।

जेल अधीक्षक ने प्रशिक्षण के लिये बंदियों को किया नामित
जौनपुर। जिला कारागार के अधीक्षक ने बताया कि जेल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 9 अक्टूबर से संचालित त्रैमासिक इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक साल्यूशन कोर्स की टीएस एण्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ट्रेनर अमित सिंह द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। उक्त ट्रेनिंग के लिए जेल में निरुद्ध बंदियों में 15 बंदियों को नामित किया गया है जिसके द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। इस अनुक्रम में 28 नवंबर को जेल अधीक्षक कृष्ण पाण्डेय द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे बन्दियों को किट वितरित की गयी। अधीक्षक द्वारा टेªनिंग प्राप्त कर रहे बन्दियों को तन्मयता एवं लगन के साथ टेªनिंग के लिए प्रोत्साहित किया गया।

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments