नया सबेरा नेटवर्क
रायबरेली। शासन की मंशा के अनुरूप एवं कोविड-19 को देखते हुए जिला एवं नगर प्रशासन की ओर से होने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला को स्थगित किया गया है। यह हम सबकी सुरक्षा को देखते हुए निर्णय लिया गया है। उक्त बातें घनश्याम जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल डलमऊ-रायबरेली ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
उन्होंने सभी व्यापारियों, नगर पंचायतवासियों, श्रृद्धालुओं, गंगाभक्तों, मेलार्थियों से अपील किया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए अपने घरों एवं स्थानों पर ही रहकर मां पतित पावनी गंगा माता की पूजा एवं दर्शन करें। साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल डलमऊ के माध्यम से सभी को महामारी को देखते हुये सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की मांग किया।
from NayaSabera.com
0 Comments