नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। प्रबुद्ध जायसवाल कल्याण समिति लखनऊ डा. काशी प्रसाद जायसवाल की 140वीं जयंती मनायी गयी। इस बाबत विकास नगर स्थित काशी प्रसाद जायसवाल वाटिका के प्रांगण में जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर स्थानीय पार्षद श्रीमती मिथिलेश चौहान सहित जायसवाल समाज के तमाम वरिष्ठ जनों द्वारा जनजागरण संदेश रथ को रवाना किया गया। साथ ही डा. काशी प्रसाद जायसवाल द्वार के निर्माण के संबंध में पत्थर का शिलान्यास भी किया गया।
इस मौके पर उपस्थित देव तुल्य अतिथियों, नगर निगम के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित जायसवाल समाज के लोगों द्वारा अपना विचार व्यक्त करते हुये डा. जायसवाल के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके पहले उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये नमन किया गया। साथ ही उनके द्वारा समाज में दिये गये योगदान पर चर्चा किया। इस अवसर पर जायसवाल समाज के तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
from NayaSabera.com
0 Comments