कृष्णा सिंह
पतरहीं, जौनपुर। पतरहीं से बरहपुर बहिरी मार्ग पर बने रेलवे के अंदरपास का पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष पतरही चन्द्रकेश जायसवाल द्वारा जेसीबी मशीन से शनिवार की सुबह 8 बजे अंडरपास के अंदर लगे कीचड़ का सफाई का कार्य करवाया गया।
पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष का कहना है कि कीचड़ होने से राहगीरों को आने जाने में समस्या होती थी लोग जान को जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करने को मजबूर थे और बड़ी गाड़ी वाले एक किलोमीटर घूम कर जाते थे। अब साफ हो जाने से समस्या खत्म हो जाएगी लोग आ जा सकेंगे। आपको बता दें कि अंडर पास के सफाई के दौरान पुर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष के अलावा विंनु शर्मा, रमाशंकर सेठ, लपेटू शर्मा, मनोज गुप्ता, गुड्डू चौबे, रामजनम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments