चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ के 'शताब्दी वर्ष' के उपलक्ष्य में नगर से कार्यक्रम संयोजक ईशान जायसवाल राम के नेतृत्व एवं संयोजक धीरज पाटिल के संयोजन में साइकिल यात्रा निकाला गया। साइकिल यात्रा नगर के स्वामी विवेकानंद तिराहे से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए लगभग 5 किलोमीटर की यात्रा करके बाबा ननकू दास की कुटिया समैसा गांव पहुंची। वहां मुख्य वक्ता शिव नारायण एवं संयोजक ईशान जायसवाल राम ने गोष्ठी को संबोधित किया। नगर संघचालक दिलीप एवं बाबा राम अचल दास महाराज ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से युवाओं को देश समाज और संस्कृति के हित में कार्य करने हेतु प्रेरणा दी।
उक्त कार्यक्रम में दो सौ से ज्यादा की संख्या में युवा साइकिल से पहुंचे। कार्यक्रम में नगर की छह बस्ती से दुर्गेश चौरसिया, रतन अग्रहरि, प्रदीप यादव, अभिषेक बरनवाल, अमित त्रिपाठी, क्षेमेंद्र सिंह, शिवा गुप्ता, विजय गुप्ता, अवनीश साहू, मुकेश अग्रहरि, राहुल अग्रहरि, सागर सोनी, अमन राजभर ने सहयोग करके कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित किया। इस अवसर पर नगर प्रचारक रवि जी, सह संघ संचालक श्रीराम, नगर कार्यवाह हनुमान अग्रहरि, विनय कुमार, वीरु यादव, नितिन अग्रहरि, समैसा प्रधान अभिषेक मौर्या, कौडिया प्रधान चंद्रेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में संयोजक धीरज पाटिल ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments