Jaunpur : ​डा. सचिन एक्सीडेंटल मृत्यु दर कम करने का कर रहे खोज

सौरभ सिंह @ सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कलवारी गांव में स्थित डॉ लालजी सिंह रिसर्च सेंटर पर पहुंचे वैज्ञानिक डॉ सचिन सिंह ने तमाम विषयों पर जानकारी दिये जिसमें एक्सिडेंट हो जाने के बाद मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इस सेंटर को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिये। डॉ लालजी सिंह रिसर्च सेंटर में आयोजित एक विशेष व्याख्यान के लिये आये डॉ सचिन सिंह ने कहा कि भविष्य में डॉ लालजी सिंह रिसर्च सेंटर कलवारी के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त किया। डॉ लालजी सिंह को अपना गुरु मार्ग दर्शक मानते हुये डॉ सचिन वैज्ञानिक प्रोटोमिक्स विभाग यूनिवर्सिटी ऑफ हॉस्पिटल ओस्लो नार्वे में पिछले 15 सालों से अपने रिसर्च से बहुत ही उपयोगी खोज किये हैं जिससे मानव समाज के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। डॉ सिंह द्वारा खोज किए गए तकनीकी से अब बहुत ही जल्दी एक्सीडेंट के बाद होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। एक विशेष प्रकार की तकनीकी की खोज की गई है जिससे मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर को बचाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments