Jaunpur : विद्यालय से कम्प्यूटर चोरी, प्रधानाचार्य ने दी तहरीर

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चकिया सहावे स्थित पीएम श्री कंपोजिट स्कूल में अज्ञात चोरों द्वारा 12 कम्प्यूटर सेट चोरी की घटना सामने आई है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में आईसीटी लैब के अंतर्गत 12 सेट कंप्यूटर स्थापित किए गए थे। विद्यालय 31 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश के कारण बंद था। 16 जनवरी को विद्यालय खुला लेकिन उस दिन कंप्यूटर कक्ष नहीं खोला गया। अगले दिन जब कंप्यूटर कक्ष खोला गया तो वहां रखे सारे कंप्यूटर सेट गायब देख लोगों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानाचार्य ओमप्रकाश एवं शिक्षकों ने विद्यालय परिसर की जांच की, जिसमें कंप्यूटर कक्ष से सारा सामान चोरी होना पाया गया। प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर चोरी गए सामान की बरामदगी एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments