Jaunpur : ​जनसहयोग से मरम्मत हुई हाई मास्क लाइट

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थानागद्दी चौराहे पर स्थित हाई मास्क लाइट की मरम्मत जनसहयोग से कराए जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। यह समस्या बीते कई माह से बनी हुई थी, जिसके चलते शाम ढलते ही पूरे चौराहे पर अंधेरा पसर जाता था। खराब रोशनी के कारण राहगीरों, वाहन चालकों और दुकानदारों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी जिसको ध्यान में रखते हुए अनिल सिंह, नीरज उपाध्याय, मोहम्मद अली, छोटू, कुंदन, सुरेंद्र गुप्ता, अशोक खरवार व प्रवेश पाठक के जनसहयोग से खराब पड़ी लाइट को दोबारा प्रकाशमय कराया गया। इस सराहनीय सहयोग की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी द्वारा थानागद्दी चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगवाई गई है।

Post a Comment

0 Comments