डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले युवक को नाबालिग किशोरी को भगाने और दुराचार के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के तारडीह गांव निवासी विकास पुत्र सुहेलाल स्थानीय भट्ठे पर मजदूरी कर रहा था। उसी भट्ठे पर काम करने वाले परिवार की नाबालिग लड़की को वह बीते 26 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया था। मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अरसिया मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में उपनिरीक्षक गिरीश मिश्रा, हेड कांस्टेबल फिरोज अहमद व कांस्टेबल राम प्रवेश चौहान आदि शामिल रहे। किशोरी और पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया।
0 Comments