चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज बाजार इन दिनों देसी शराब के अवैध कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। नियम, समय और कानून को दरकिनार कर यहां चौबीसों घंटे देसी शराब की बिक्री की जा रही है। इतना ही नहीं, सरकारी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलकर खुलेआम ओवररेटिंग किए जाने के आरोप भी लग रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब खरीदने वाले ग्राहकों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। विरोध करने पर दुकानदारों और उनके सहयोगियों द्वारा गाली-गलौज और धमकी दी जाती है। नशे में धुत लोगों का जमावड़ा दिनभर बाजार में लगा रहता है, जिससे महिलाओं, छात्राओं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां होने के बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो न तो 24 घंटे शराब की बिक्री संभव होती और न खुलेआम ओवररेटिंग। बता दें कि अवैध शराब बिक्री के चलते बाजार में आए दिन झगड़े, मारपीट और असामाजिक गतिविधियां सामने आ रही है। इससे इलाके का माहौल खराब हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में यह चर्चा आम है कि कहीं इस अवैध कारोबार को किसी का संरक्षण तो नहीं मिल रहा। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार में चल रहे अवैध कारोबार पर तत्काल छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन समय रहते कार्रवाई करता है या फिर शराब माफिया यूं ही कानून को चुनौती देते रहेंगे।
0 Comments