चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील प्रशासन ने एसआईआर को लेकर बीएलओ, सुपरवाइजर और एईआरओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ। तहसील क्षेत्र के खुटहन ब्लाक के सभागार में उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने एसआईआर पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तेजी लाने हेतु बीएलओ, सुपरवाइजर और एईआरओ के साथ एक बैठक किया। सुइथाकला ब्लाक के सभागार में तहसीलदार/एईआरओ आशीष कुमार सिंह और तहसील सभागार में नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने बैठक किया। बैठक के दौरान प्रशिक्षण में सभी कर्मचारियों को एसआईआर नोटिस निस्तारण एवं फार्म 6, 7 एवं 8 से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सभी को हैंड्स आन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
0 Comments