Jaunpur : ​हार जीत जीवन के होते है दो पहलू: डॉ. एके यादव

चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के कनौरा गांव में रविवार को कनौरा प्रीमियम लीग शुभारंभ कराया गया। उद्घाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रांजल हॉस्पिटल के प्रबंधक एके यादव ने फीता काट खिलाड़ियों के परिचय के साथ मैच को प्रारंभ कराया। उद्घाटन मैच सतमेसरा बनाम कनौरा के बीच खेला गया।खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सतमेसरा की टीम ने कनौरा को 8 विकेट से हराकर विजय हासिल की। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए डॉ एके यादव ने कहा कि हार जीत जीवन के दो पहलू होते है इसलिए हार से कभी खबराना नहीं चाहिए। खेलकूद के क्षेत्र में भविष्य संवारने की अपार संभावनाओं होती है। जो प्रतिभा इस प्रतियोगिता में आप लोगों ने दिखाया है,उसे आगे भी दिखाए और जिला व राज्य का नाम रौशन करे।

Post a Comment

0 Comments