Jaunpur : ​विधायक डॉ. आरके पटेल ने किया कंबल वितरण

जौनपुर। विधायक मड़ियाहूं डॉ. आरके पटेल द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में विकासखंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय रनोपुर में मुसहर परिवारों को शीतलहर से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए। विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि मुसहर परिवारों सहित समाज के पिछड़े तबके के लोगों को आवास, राशन सहित सभी कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाए। जिला प्रशासन उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने हेतु निरंतर प्रयासरत है। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक सहभागिता बढ़ाने पर भी कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments