Jaunpur : ​मदरसा रियाजुल उलूम में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

जौनपुर। 77वें गणतंत्र दिवस पर मदरसा रियाजुल उलूम मछलीशहर में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसे की प्रधानाचार्या महजबी बेगम ने किया जहां राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान किया गया। प्रधानाचार्या महजबी बेगम ने संविधान की महत्ता, राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें समानता, न्याय और भाईचारे का संदेश देता है जिसे जीवन में आत्मसात करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देश की अखंडता, एकता और संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रेरक विचार साझा किए गए। इस अवसर पर हाजी इमरान खान, रिजवान अहमद, फैजान, नेहाल सहित मदरसे के शिक्षकगण, छात्र, क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments