जौनपुर। 77वें गणतंत्र दिवस पर मदरसा चश्म-ए-हयात रेहटी में धूमधाम से आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मदरसे की प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने किया। इस दौरान राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। प्रधानाचार्य श्री सज्जाद ने कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की मजबूत नींव है। संविधान हमें समानता, न्याय और भाईचारे का संदेश देता है, जिसे हर नागरिक को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। छात्रों से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर देशहित में कार्य करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर शाहिद, लुकमान, रुख्शाद, बबली देवी, काजल सिंह, अम्बर जिया, दिलशाद, मोहम्मद जावेद, तौफीक अहमद सहित मदरसे के शिक्षकगण, छात्र एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments