सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ईसापुर गांव के पास भगासा के आटो रिक्शा चालक जगजीवन, उनकी पत्नी शारदा व बेटे अंकित पर हमले का मामला सामने आया है। कहासुनी से शुरू हुई घटना मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जगजीवन परिवार को लेकर आटोरिक्शा से जा रहे थे, तभी ईशापुर के रामप्यारे पुत्र बाबूलाल व उनके बेटे मनोज, विनोद से विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। अस्पताल पहुंचने पर जगजीवन व मनोज की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल कराया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
0 Comments