सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के मयारी गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बताया जाता है कि शनिवार को अपराह्न बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये। पुलिस दोनों पक्षों का मेडिकल कराकर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने पुष्पा पत्नी ओमप्रकाश की तहरीर पर राम अचल और उनकी पत्नी विनीता तथा पुत्री ज्योति व गोल्डी और दूसरे पक्ष से विनीता पत्नी राम अचल की तहरीर पर ओम प्रकाश व उनकी पत्नी पुष्पा तथा सीता पत्नी मुरली के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में उभयपक्ष की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments