सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित रूधौली बाजार में बाइक और साइकिल की जबरदस्त भिड़ंत से दोनों वाहनों के सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रूधौली निवासी दूध विक्रेता जयराम प्रजापति साइकिल से दूध पहुंचाने बाजार जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गूपुरकला निवासी विवेक दूबे पुत्र रेखराज अनियंत्रित होकर साइकिल से जा टकराए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
0 Comments