Jaunpur : ​खेतासराय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक विद्यासागर हुये सेवानिवृत्त, साथियों ने दी विदाई

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। मंगलवार को थाने में तैनात उपनिरीक्षक विद्यासागर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह सहित संदीप सिंह, जितेन्द्र कुमार, प्रमोद यादव, दीपक, संजय पांडेय, अम्बिका यादव, उपनिरीक्षक तारिक अंसारी एवं उपनिरीक्षक अनिल पाठक उपस्थित रहे। सभी ने विद्यासागर सिंह के अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना किया। सेवानिवृत्त होने पर विद्यासागर जी ने सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में सेवा करना उनके लिए गर्व का विषय रहा है।

Post a Comment

0 Comments