Jaunpur : ​अबूझ हाल में कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की हुई क्षति

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में मंगलवार की तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चौधरी मार्केट के सामने स्थित एक कबाड़ की दुकान में अबूझ हाल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में दुकान से ऊँची-ऊँची लपटें और घना धुआँ उठने लगा जिसे दूर से ही देखा जा सकता था।
आग लगने की सूचना  सुबह करीब 5 बजे उस समय मिली, जब पास में चाय की दुकान चला रहे राजेश यादव ने कबाड़ की दुकान से आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही कबाड़ दुकान के मालिक फाजिल पुत्र मरहूम समीम निवासी जोगियाना, मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। इनमें एक गाड़ी खुदौली, दो जौनपुर और एक बदलापुर से भेजी गई। दमकल कर्मियों ने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की चपेट में आकर दुकान में रखा सारा कबाड़ पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक फाजिल के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के समय दुकान बंद थी जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर नजर बनाए रखी। दमकल कर्मियों की तत्परता और समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने के कारण आस-पास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को बड़ी क्षति से बचा लिया गया। यदि आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments