Jaunpur : जेसीआई शाहगंज सिटी ने की अनोखी पहल

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित योगी आदित्यनाथ तिराहे के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने जेसीआई शाहगंज सिटी ने  
कस्तूरबा स्कूल की वार्डन एकता नीलम की देख—रेख में कस्तूरबा स्कूल में मीना मंच के अंतर्गत 7 छात्राओं का जन्मदिन मनाते हुए उत्साह उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में जेसीआई शाहगंज सिटी के अध्यक्ष जेसी विवेक सोनी ने विद्यालय की 7 छात्रा दीपा, जोया, चांदनी, गुड़िया, अनामिका, सोनाक्षी का मीना मंच के तहत केक खिलाकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान जेसी विवेक सोनी ने  छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस मौके पर जेसीआई शाहगंज सिटी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक सोनी का फूल—मालाओं के साथ जमकर  स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की किरण मौर्या, प्रियंका सिंह, आशीष राय, इंद्रवती, प्रतिभा समेत सभी ने सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर रवि अग्रहरि सचिव, दीपक सिंह पत्रकार, रोहित अग्रहरि कोषाध्यक्ष, आयुष अग्रहरि चेयरमैन, दुर्गेश चौरसिया सचिव, आयुष कसेरा कोषाध्यक्ष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments