सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अरसिया मोड़ के पास से आरोपी हरिशंकर सिंह निवासी गैरवाह बड़कापूरा गांव को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह के नेतृत्व में रविवार सुबह अपराधियों की तलाश के दौरान यह गिरफ्तारी हुई। आरोपी पर पाक्सो एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक गिरिश मिश्र, हेड कांस्टेबल सुबास चंद्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरान्त विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
0 Comments