मनीष अवस्थी
रायबरेली। भारत सरकार की स्टार रूट टॉप योजना के अंतर्गत सोलर के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन की योजना को आगे बढ़ाते हुए कई कंपनियां काम कर रही हैं जिसमें से रायबरेली में सन वोल्ट कंपनी ने अपना स्टोर खोला है।इंदिरा नगर पावर हाउस के निकट स्टोर को खोला गया है। जिले में कंपनी ने पूनम तिवारी को जिले में डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी है। शोरूम का उद्घाटन मैनेजिंग डायरेक्टर अन्वेष सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा सोलर पैनल के साथ-साथ सौर ऊर्जा से संचालित कई उपकरण का उत्पादन किया जाता है जिसमें वॉटर हिटर घरेलू ,आटा चक्की ,किसानों का वाटर पंप जैसे उत्पादों के साथ-साथ टॉर्च , एलईडी बल्ब और छोटे दुकानदारों और घर के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध है।
प्रोपराइटर पूनम तिवारी ने बताया कि कंपनी ने उन्हें डिस्ट्रीब्यूटरशिप देकर रायबरेली में बेहतर सोलर सुविधा उपलब्ध कराने का माध्यम चुना है जिसे वह उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करके उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएंगी। मनोज बजरंग दास, प्रमोद त्रिपाठी, विष्णु द्विवेदी, सुक्खू बाबू, जितेंद्र सिंह फौजी, लल्लन मिश्रा, गौरव अवस्थी, अशोक शर्मा, रामजी अध्यक्ष बछरावां, सोनू वर्मा, संजय सिंह, सकल नारायण, सुरेश दिवाकर, संदीप जैन आदि ने बधाई दिया।
0 Comments