Shravasti News : ​गिलौला पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल बरामद करके स्वामी को सौंपा

Shravasti News : ​गिलौला पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल बरामद करके स्वामी को सौंपा

एम अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम तथा क्षेत्राधिकारी भारत पासवान के पर्यवेक्षण में थाना गिलौला की पुलिस टीम द्वारा एक गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया गया। उक्त के संबंध में वादी/स्वामी छेदी पुत्र महादेव निवासी चंदनपुर बढ़यीतारा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती द्वारा थाना गिलौला पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसके आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन की तलाश प्रारंभ की गई और सफलतापूर्वक बरामदगी की गई। बरामद मोबाइल रेडमी कंपनी का है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15,000 है। गिलौला पुलिस द्वारा मोबाइल की सफल बरामदगी कर स्वामी को सुपुर्द किए जाने पर उनके चेहरे पर प्रसन्नता व संतोष की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

Post a Comment

0 Comments