Raebareli News : बारिश में ढह गयी जलजीवन मिशन के टंकी की बाउण्ड्रीवाल

Raebareli News : बारिश में ढह गयी जलजीवन मिशन के टंकी की बाउण्ड्रीवाल

घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल, सोलर पैनल शेड बचा
मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी की बाउंड्री वॉल रविवार को हुई बारिश में पूरी तरह ढह गई। तेज बारिश के कारण बाउंड्री वॉल के साथ-साथ गेट भी धराशाई हो गया । सौभाग्य से सोलर पैनल शेड को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।चौहनियां गांव के समीप लगभग एक साल पहले बनी इस बाउंड्री वॉल का सा मने का हिस्सा गेट समेत बारिश में बह गया। बाउंड्री वॉल के किनारे स्थापित सोलर पैनल का शेड गिरने से बच गया। ग्राम प्रधान अतुल पटेल ने बताया कि बाउंड्री वॉल के सामने उचित तरीके से मिट्टी की भराई नहीं की गई थी। इसी कारण बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव में करीब 20 मीटर लंबी सामने की बाउंड्री वॉल और गेट ढह गए ।यह घटना निर्माण कार्य में लापरवाही और अनियमितता को दर्शाती है । स्थानीय निवासियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।
जल निगम अभियंता सफीकुर रहमान ने बताया कि चौहानिया गांव का कार्य अभी चल रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पंप चालू कर दिया गया है। टंकी का निर्माण कार्य कराया जाएगा जो भारत सरकार का 2028 तक का लक्ष्य है। दीवाल के किनारे से पानी के तेज बहाव के कारण बाउंड्रीवॉल गिर गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द कार्य करवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments