देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। न्यू कला केंद्र द्वारा जिले की महिला उद्यमियों के लिए पहल नाम से एक मेले का आयोजन अग्रसेन महिला पी०जी० कालेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर अतिथि शामिल हुई पूर्व सांसद संगीता आज़ाद ने फीता काटकर किया। सांसद ने महिलाओं के उत्साह और उनके स्टॉलों का निरीक्षण भी किया तथा उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की। महिला उद्यमिता के लिए न्यू कला केंद्र समिति की सचिव विभा गोयल के दिव्यांग होने बावजूद समाज में महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची लाइफ लाइन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर परिवार से डॉ गायत्री सिंह यादव और श्री अग्रसेन महिला पी. जी. कालेज की प्राचार्या डाँ निशा यादव ने मेले का जायजा लिया और बेहद शानदार बताते हुए महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की। बारिश के बावजूद लोगों ने मेला में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा जमकर खरीदारी की। मेले में आस पास के जिलों से भी महिला उद्यमियों ने अपने स्टॉल लगाए तथा संस्था द्वारा किए गए व्यवस्था की तारीफ की। संस्था द्वारा ख़रीदारी करने वालों के लिए लकी ड्रा कूपन में लोगों ने जमकर हिस्सा लिया। संस्था द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुधीर अग्रवाल, प्रबंधक अग्रसेन, अनूप अग्रवाल, डॉ० निशा यादव, प्राचार्या, डॉ० गायत्री सिंह यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, रवि सिंह, मीतू अग्रवाल, वंदना पांडेय, कीर्ति गर्ग, सुजान सिंह, प्रद्युम्न चौहान, विनोद यादव, सुदर्शन दास अग्रवाल, मुदिता अग्रवाल, निलाम्बुज गुप्ता आदि रहे।
0 Comments