देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौर में जून माह में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के मामले में माननीय न्यायालय आजमगढ़ के आदेश पर मुबारकपुर थाना पुलिस ने 23 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई ग्राम बम्हौर निवासिनी अफसाना पत्नी शमीम की याचिका के आधार पर की गई है।अफसाना ने अपनी याचिका में बताया कि 3 जून 2025 को शाम साढ़े चार बजे गांव के दो दर्जन से अधिक पुरुष और 15-20 महिलाएं तेज आवाज में डीजे बजाते हुए जहीरूद्दीन के घर के सामने से गुजर रहे थे। जहीरूद्दीन जो हृदय रोगी हैं, के परिजन अबुजैद ने डीजे की आवाज धीमी करने का अनुरोध किया। इस बात पर आरोपियों ने अबुजैद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर अफसाना का बेटा वकास, अरमान और मोअज्जम बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट का शिकार बनाया। इस दौरान अरमान के सिर पर तलवार से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। आरोपियों ने अफसाना के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, 50,000 रुपये नकदी लूट ली और पथराव किया। साथ ही, मोहल्ले के लोगों को हत्या की धमकी भी दी गई। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया। अफसाना ने बताया कि घटना की शिकायत के बावजूद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की जिसके बाद उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शशिमौल पाण्डेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
0 Comments