Jaunpur :​ ​तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव में आयेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जौनपुर महोत्सव के संबंध में प्रेस वार्ता किया जहां उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आयोजन 10 से 12 मार्च तक शाही किला में होना है। 10, 11 और 12 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रूप—रेखा के बारे में बताया कि 10 मार्च को अपराह्न 4 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीदों के परिजन, प्रतिभाशाली खिलाड़ी सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी, स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
11 मार्च को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही भोजपुरी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 12 मार्च को सामूहिक विवाह के आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1001 जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जौनपुर महोत्सव के दौरान हमने ऐसे सभी कलाकारों को आमंत्रित करने का प्रयास किया है जिन्हें हम मंच देकर उनके प्रतिभा को लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद के विकास से संबंधी प्रदर्शनी भी लगेगी तथा सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रचार कराया जाएगा जिससे पात्र और वंचित लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लायन्स क्लब शाहगंज स्टार एवं लियो क्लब यंग स्टार ने महिलाओं का किया सम्मान
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जागृति चित्रवंशी को सम्मानित किया गया। इन्होंने बच्चों को डॉक्टर बनाकर मातृत्व दायित्व को पूरा किया और स्कूल का संचालन कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया। इसी क्रम में आशा गुप्ता को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने दोनों बच्चों को डॉक्टर बनाकर माँ का दायित्व पूरा किया और सामाजिक क्षेत्र में सफल रहे। वहीं ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह का सम्मान 10 मार्च को होगा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सचिव मनोज पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर लियो क्लब अध्यक्ष शशांक अग्रहरि, सचिव दीपक अग्रहरि, मोहक वर्मा सहित लायन्स क्लब एवं लियो संस्था के तमाम पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments