जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने विभिन्न विभागों से उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज की सशक्त महिलाएं देश के विकास में तथा समाज के हित में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आकस्मिकता अथवा आपदा के अवसर पर भी महिलाएं लगातार उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। सभी महिलाएं अपने आपमें सम्मानित हैं।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, दिव्यांगजन विभाग, शिक्षा विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों में उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग से कक्षा 5 की कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा द्वारा रश्मिरथी के सर्ग तीन के प्रथम भाग के मनमोहक प्रस्तुतीकरण पर स्मृति चिन्ह देकर तथा अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया तथा प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान उन्होंने दीपिका को ईनाम स्वरूप रु0 11000 धनराशि की फिक्स्ड डिपॉजिट करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, निधि शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, दिव्यांगजन विभाग, शिक्षा विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों में उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग से कक्षा 5 की कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा द्वारा रश्मिरथी के सर्ग तीन के प्रथम भाग के मनमोहक प्रस्तुतीकरण पर स्मृति चिन्ह देकर तथा अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया तथा प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान उन्होंने दीपिका को ईनाम स्वरूप रु0 11000 धनराशि की फिक्स्ड डिपॉजिट करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, निधि शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments