सुरेरी, जौनपुर। नवागत थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल ने होली व ईद के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक किया। इस दौरान होली व ईद को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपील करते हुये कहा कि यदि त्यौहार में कोई भी उपद्रवी उपद्रव करेगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। उस पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उच्चाधिकारीगण के आदेश व निर्देश से सभी को अवगत करायें। साथ ही में क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों व जन सेवा केन्द्र के संचालक के साथ की गयी बैठक में उन्होंने कहा कि यदि आप लोग भारी मात्रा में कैश लेकर घर आते-जाते हैं तो पुलिस वालों को सूचना देंगे। आपको सुरक्षित सिक्योरटी के साथ गन्तव्य स्थान पर ले जाया जायेगा। थानाध्यक्ष ने सभी संभ्रांत व्यक्तियों को अपना व्यक्ति मोबाइल नम्बर देते हुये कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो या आपराधिक किस्म के व्यक्तियों की जानकारी देंगे तो आपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
0 Comments