नौपेड़वा, जौनपुर। भगवान महावीर विश्वविद्यालय सूरत गुजरात के छात्रसंघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले अभिमन्यु यादव अध्यक्ष निर्वाचित हुये। पिछले वर्ष 2023 में अभिमन्यु महामंत्री निर्वाचित हुये थे। इस बार उन्होंने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की है। बताते चलें कि अभिमन्यु जौनपुर के नौपेड़वा क्षेत्र के बेलापार गांव के निवासी हैं। उनकी इस सफलता पर पूरे परिवार में हर्ष व्याप्त है। अभिमन्यु के पिता अर्जुन यादव सूरत में व्यवसायी हैं तथा दादा राधेकृष्ण यादव बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। परिवार में बात करने पर अभिमन्यु के बड़े भाई शिक्षक दीपक ने बताया कि अभिमन्यु विश्वविद्यालय में सदैव छात्रहित के मुद्दों पर सजग रहते हैं तथा छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर जगदीश फौजी, लक्ष्मीशंकर, अशोक, शिवम, सौरभ, अंकित आदि मौजूद रहे।
0 Comments