मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका प्रांगण में नव वर्ष पर नगर पालिका परिषद सीमा क्षेत्र के असहाय लोगों को शीतलहर एवं ठण्ड के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सांसद सीमा द्विवेदी एवं पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने गरीब-असहाय व्यक्तियों को कम्बल प्रदान किया। इस दौरान कपिलमुनि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अखिलेश तिवारी अधिशासी अधिकारी, वार्ड सभासदों ने भी कम्बल वितरण किया। कार्यक्रम में अवर अभियन्ता (जल) शिवानन्द वास्को, अवर अभियन्ता (सिविल) प्रशान्त राय, कर अधीक्षक अवधेश सिंह, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, वार्डों के सम्मानित सभासदगण, नगर पालिका के कर्मचारीगण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments