Jaunpur : ​चाट विक्रेता हत्या आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में बीते शनिवार को पिता व पुत्र ने मिलकर एक चाट विक्रेता को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने दो लोगो को बुधवार गिरफ्तार कर लिया। जर्रो गांव का निवासी राजेश मोदनवाल (45) चाट बेचने वाली ठेला लगाता था।बीते शनिवार जा रहा हूं गांव के ही दो लोगो ने मिलकर मल्हनी बाजार स्थित राइस मिल के पास लाठी डंडों से मारपीट कर अधमरा कर दिया था जिसकी मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गई मौत के बाद पुलिस ने मृतक राजेश के भाई की तहरीर पर दो नामजद के खिलाफ केस दर्ज की थी। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार को दबिश के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments