Jaunpur : ई-रिक्शा खंदक में पल्टा चालक की मौत

सरायख्वाजा के भटेवरा गांव की घटना
जौनपुर।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर बैजारामपुर मार्ग पर स्थित भटेवरा गांव के समीप मंगलवार की रात एक ई रिक्शा के खंदक में पलट जाने से 40 वर्षीय चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया विधिक कार्रवाई में जुट गई।
सरायख्वाजा के जलालपुर गांव निवासी राजेश यादव (40) परिवार के भरण पोषण के लिए ई रिक्शा से सवारी लाने ले जाने का कामकाज करता था।परिजनो ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार को भी घर से ई रिक्शा लेकर निकला हुआ था। देर रात हो जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो लोगों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। सुबह करीब 6 बजे सड़क से होकर गुजर रहे लोगों ने देखा कि सड़क किनारे खंदक में एक ई रिक्शा पलटा हुआ है पास जाकर लोगों ने देखा तो ई रिक्शा चालक नीचे दबा हुआ था लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक राजेश को दो बच्चे है।परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम हेतु थाने पर तहरीर दी। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया परिजनों के तहरीर पर शव को कब्जे में ले लिया गया है घटना का कारण अज्ञात है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments