Jaunpur : ​चोरी के सामान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान आपरेशन वज्र व अपराध की रोकथाम एवं वांछित ,वारण्टी अपराधियों  की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय के निर्देश के क्रम मे उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 महेश यादव व हे0का0 रामचन्द्र यादव व हे0का0 तबरेज खां द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर नयनसण्ड मोड बहद ग्राम मैरादखान के पास से मु0अ0सं0 274/2025 व मु0अ0सं0 275/2025 धारा 331(2)/305A/317(2) BNS थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मे वाछित अभियुक्त चन्दन उर्फ वैभव कुमार पुत्र रामसागर निवासी ग्राम बीरमपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष को चोरी हुए माल के साथ दिनांक 28.01.2025 को पुलिस हिरासत मे लिया गया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर व माल को बरामद कर थाना स्थानीय पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

Post a Comment

0 Comments