डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में चल रहे 5 दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य आयुक्त डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि स्काउटिंग सीखने का तात्पर्य स्वयं का भला करना ही नहीं, बल्कि समाज के भलाई के लिए अपने जीवन को समर्पित कर देना ही सच्ची स्काउटिंग है।इसी क्रम में जिला कमिश्नर डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण को जीवन में आत्मसात करने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन राम बख्श सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने किया।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त राकेश मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त गाइड सोनम गुप्ता, जिला मुख्यालय आयुक्त प्रीति वर्णवाल, शिवानी सिंह, प्रगति सिंह, सोनी सिंह, मनोज जायसवाल, मनोज तिवारी, मनोज सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, राकेश सिंह, दुर्गेश सिंह, दिनेश सिंह, संतोष कुमार, विनय त्रिपाठी, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments