मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गहोर गांव (रामदयालगंज) में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में विवाहिता के पिता ने थाने पर तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 5 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। बताते हैं कि गहोरा गांव निवासी चंद्रसेन निषाद की 26 वर्षीय पत्नी सुमन फांसी के फंदे पर लटकती हुई पाई गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे सुमन के पिता सुजानगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद निषाद ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न और दहेज हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता ने थाने पर तहरीर दी है। उनका कहना है कि ससुरालवाले अक्सर दहेज की मांग को लेकर सुमन को प्रताड़ित करते थे। उसकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी। मृतका की एक ढाई वर्ष की लड़की भी है। फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
0 Comments