समाजसेवी श्रीश गुप्ता ने की कस्तूरबा छात्राओं के अनुशासन की सराहना
चन्दन अग्रहरिशाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मीना मंच के बैनर तले जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। बता दें कि मीना मंच के तहत पूर्व महीने पड़ने वाले छात्राओं ने जन्मदिन को माह के चौथे सोमवार को जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
बतौर मुख्य अतिथि युवा पत्रकार और समाजसेवी श्रीश गुप्ता ने जन्मदिन वाली छात्राओं को बधाई देते हुए सभी के अनुशासन की जमकर तारीफ किया। उन्होंने कहा कि भी तक आप सबके बारे में लोगों और मीडिया के माध्यम से तारीफ सुनने की मिलाता था। आज देख भी किया। आप अपने टीचर की देख-देख में पठन-पाठन करते हुए अपना चौमुखी विकास करें। यही मेरी शुभकामना है।
इस दौरान छात्राओं द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जन्मोत्सव को शगुन, नंदिनी, चांदनी, अनामिका, सोनाली, दिव्या, गुड़िया, आदि ने मुख्यातिथि श्रीश गुप्ता व वार्डन एकता नीलम ने साथ संयुक्त रूप मनाया। छात्राओं ने पूरे कार्यक्रम स्थल की दुल्हन की तरह सजा रखा था।
कार्यक्रम का संचालन कस्तूरबा की वार्डन एकता नीलम ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में अतिथि सतीश, तान्या सिंह, तेजस सिंह के साथ विद्यालय परिवार की किरण मौर्य, प्रियंका सिंह, अल्पना सिंह, रूमा मौर्या, पूजा सिंह, अंकिता शुक्ला, प्रियंका वर्मा, आशीष राय, दशरथ मौर्या, इद्रावती, विद्या, प्रतिभा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments