Jaunpur : सीडा परिसर में डीएम व एसपी ने की मंत्रणा बैठक

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
दिव्य भव्य महाकुंभ-2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने सीडा परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीडा परिसर में कुंभ मेले को लेकर होल्डिंग एरिया (आश्रय स्थल) बनाये जाने तथा कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं के लिए टेंट की व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, स्थाई/अस्थाई शौचालय बनाएं जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। निर्देशित किया कि रैन बसेरा क्रियाशील रहनी चाहिए तथा बेडशीट कंबल सहित सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध रहनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी को सड़कों पर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायं।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments