Jaunpur : ​विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। विद्युत विभाग का बड़े बकायेदारों और बाईपास बिजली चलाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। शनिवार को बिशनपुर गांव पहुंची विभाग की टीम ने 2 लाख 57 हजार रुपए वसूली की। उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस दौरान 45 उपभोक्ताओं का एकमुश्त समाधान किया गया। 45 लोगों के कनेक्शन भी काटे गये। अभियान के दौरान अवर अभियंता भानु प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, अंकित सिंह, संजय यादव, विपिन, इंद्रजीत, संदीप पटेल आदि मौजूद थे।

थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन
4 प्रार्थना पत्रों में 2 का मौके पर हुआ निस्तारण
शाहगंज, जौनपुर।
स्थानीय कोतवाली परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुआ जहां फरियादियों ने कुल 3 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। मौके पर दो का निस्तारण किया गया। सभी प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे। शेष को सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष शुक्ला, उपनिरीक्षक अशोक सिंह, सैयद हसन रिजवी, प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सुनील कुमार, अजय सिंह समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहे।

सड़क दुघर्टना में दो घायल
शाहगंज, जौनपुर।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुघर्टना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बड़ागांव निवासी 25 वर्षीय गुड्डू पुत्र हनीफ शाह शुक्रवार की रात शाहगंज से टैम्पो से घर जाने के दौरान सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
वहीं आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खैरूदीनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय जोगेंद्र यादव पुत्र विनोद यादव बाइक से घर जाने के दौरान अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त दोनों युवकों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments