Jaunpur : वॉलीबाल में गोरखपुर की टीम रही विजेता

खो-खो में मुरादाबाद की टीम ने मारी बाजी
सिद्दीकपुर में हुई प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता
जौनपुर।
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के अतिथि शाहगंज विधायक रमेश सिंह, डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र एवं सीडीओ साईं तेजा सीलम रहे। समस्त अतिथियों को क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा द्वारा बुके, मार्ल्यापण तत्पश्चात अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा वॉलीबाल ग्राउण्ड, खो-खो ग्राउण्ड में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त दोनों प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया। अंत में उपस्थित अतिथियों को डॉ. अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह द्वारा किया गया।
वॉलीबाल में पहला मैच गोरखपुर बनाम मिर्जापुर के मध्य हुआ जिसमें गोरखपुर की टीम (2-0) 25-04, 25-16 से विजेता हुई। दूसरा मैच अयोध्या मण्डल एवं मेरठ मण्डल के मध्य हुआ जिसमें अयोध्या की टीम (2-0) 25-22, 25-14 से विजेता हुई। तीसरा मैच कानपुर मण्डल एवं मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर की टीम (2-0) 25-13, 25-06 से विजेता हुई। चौथा मैच झांसी मण्डल एवं सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें झांसी मण्डल की टीम (2-0) 25-07, 25-19  विजेता हुई। पांचवा मैच लखनऊ एवं देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम (2-0) 25-02, 25-02 से विजेता हुई। छठां मैच चित्रकूट एवं मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ की टीम (2-1) 18-25, 25-11, 25-18 से विजेता हुई।
खो-खो में पहला चित्रकूट बनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें मुरादाबाद की टीम 5 अंकों से विजयी हुई। दूसरा मैच अयोध्या एवं लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 4 अंकों से विजयी हुई। तीसरा मैच देवीपाटन बनाम सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन की टीम 15 अंकों से विजयी हुंई। चौथा मैच वाराणसी बनाम बरेली के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 8 अंकों से विजयी हुई। पांचवा मैच लखनऊ बनाम झांसी के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम से 7 अंकों से विजयी हुई। छठवां मैच प्रयागराज बनाम विन्ध्याचल के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज 12 अंकों से विजेता हुई। सातवां मैच गोरखपुर बनाम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 4 अंकों से विजयी हुई। आठवां मैच आजमगढ़ व विन्ध्याचल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम 12 अंकों से विजयी हुई।


Post a Comment

0 Comments