जौनपुर। नगर में स्थित सेन्ट जेवियर स्कूल शंकरमण्डी में क्रिसमस पर विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सुनीता चंद्रा एवं प्रबन्ध निदेशक मनीष चंद्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम देख अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल नुपुर सिंह, प्रीती सिंह अन्य सभी स्टाफ मौजूद रहे।
0 Comments