अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरुद्दीनगंज वार्ड स्थित मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के परिसर में 325 सीएटीसी कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के नेतृत्व में चल रहा है। कैंप में सैन्य अभ्यास कक्षाओं के अतिरिक्त फायरिंग का भी अभ्यास कराया जा रहा है। सूबेदार निहाल, सूबेदार बीर बहादुर, सूबेदार बलवीर सिंह द्वारा कैडेटों को शस्त्र चलाना सिखाया गया। कैडेटों ने इस दौरान अचूक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। एक गोली एक दुश्मन के मुकाम को हासिल करते हुए एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान मेजर आरपी सिंह, कैप्टन यश मिश्रा, कैप्टन विनय, सेकंड ऑफिसर अभिषेक सिंह और विभूति नारायण सिंह आदि एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments