Jaunpur : जवाहर नवोदय की छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री वितरित

अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को 11वीं की छात्राओं को विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत भारत सरकार डिपार्मेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा नि:शुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण प्राचार्य बालकृष्ण एवं विज्ञान ज्योति कोऑर्डिनेटर बालकृष्ण ओझा द्वारा किया गया। विज्ञान ज्योति योजना का उद्देश्य देश में विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाना है। कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। छात्राओं ने पढ़ाई में कड़ी मेहनत का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments