​Jaunpur : प्रधानाध्यापक ने प्रधान पर लगाया मारपीट का आरोप

अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। जूनियर हाईस्कूल मेजा के प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान पर विद्यालय में आकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रधानाध्यापक रामयश ने मड़ियाहूं कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा बच्चों के मिड डे मील में घपला किया जा रहा था। शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं पहुंचकर मिड डे मील की जांच की। कमी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक से मानक के अनुसार बच्चों को मिड डे मील न दिए जाने पर पूछताछ किया तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा मानक के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्राम प्रधान से फोन पर बात किया जो प्रधान को नागवार लगी। आरोप है कि ग्राम प्रधान अपने बेटे के साथ विद्यालय में पहुंचकर प्रधानाध्यापक को गाली-गलौज देते हुए मारपीट किया। प्रधानाध्यापक रामयस ने  कोतवाली में आकर प्रधान के विरुद्ध तहरीर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments