​Jaunpur : निबंध और भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग

फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई वाराणसी उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग लखनऊ द्वारा संविधान का अमृत महोत्सव के अवसर पर मालती देवी इण्टर कॉलेज धर्मापुर में आयोजित निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में कुमारी विशाखा  मौर्या कक्षा 12 प्रथम, अनुप्रिया मौर्या कक्षा 11 द्वितीय, सृष्टि जायसवाल कक्षा 9 तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में काजल यादव कक्षा 12 प्रथम, अंशिका गौतम कक्षा 9 द्वितीय, रोजी बानो कक्षा 12 तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर एनके प्रजापति एवं क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी डॉ. रामनरेश पाल ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष प्रजापति, इन्द्राज यादव, अभिषेक सिंह, सूरज यादव, किशन यादव, राजू यादव, राहुल यादव, मनीष प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments