​Jaunpur : देशी शराब ठेके में हुई चोरी का पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा

विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के मोढ़ेला बाजार के पास स्थित देशी शराब के ठेके से एक सप्ताह पूर्व दिन में हुई चोरी की हुई घटना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया। सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है और उसकी पहचान भी हो गई है बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। बताते हैं कि मोढ़ेला बाजार के रतनूपुर रोड पर देशी शराब का ठेका है। 12 दिसम्बर को दोपहर में सेल्समैन अरविन्द यादव दुकान का शटर खुला छोड़ ताला लगाकर आवश्यक कार्य से चंदवक चला गया। इसी बीच चोर दुकान के जंगला से कैश काउंटर से छह हजार रुपये चुरा लिया। सेल्समैन वापस आया तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हो गई। उसके आधार पर सेल्समैन ने फुटेज के साथ चोर को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी। एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस ने न ही मुकदमा दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की जबकि चोर की पहचान भी हो गई। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर तरह तरह की चर्चा हो रही है।


Post a Comment

0 Comments